बियाडा की जमीन में भू माफियाओं की घुसपैठ

0
565

-चाहरदीवारी तोड़ बनाया जा रहा है रास्ता
बक्सर खबर। एक दिन पहले जिलाधिकारी अमन समीर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बियाडा के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन, दूसरी तरफ भू माफिया औद्योगिक विकास प्राधिकार की जमीन में रास्ता बना रहे थे। उन्हें इसकी भनक मिली या नहीं। यह तो वे जाने और उनका तंत्र। लेकिन, ताजा स्थिति यह है कि 11 जनवरी को जेसीबी मशीन की सहायता से भू माफियाओं ने बियाडा द्वारा निर्मित चाहरदीवारी को तोड़ दिया।

यह कारनामा शिवरात्रि अस्पताल के समीप स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के परिसर में हुआ। जो रवि राय के नाम से आवंटित है। घटना के अगले दिन 12 जनवरी को उन्होंने इसकी सूचना बियाडा के क्षेत्राधिकारी व स्थानीय प्रशासन को दी। लेकिन, कोई पहल नहीं हुई। 13 जनवरी अर्थात एक दिन पहले बुधवार को मिट्टी डाल वहां रास्ता बनाया गया। इसका माजरा यह है कि बियाडा के जमीन के पीछे कई भू खंड हैं।

रोड़ की तरफ का तोड़ा गया हिस्सा

जहां आने-जाने का रास्ता न होने के कारण जमीन 20-25 लाख रुपये बिघे की दर से कुछ लोगों ने खरीद ली है। खुद ही नक्शा बना प्लाटींग कर अब उसे 15-20 लाख रुपये कट्ठा की दर से बेच रहे हैं। लेकिन, रास्ता तो है नहीं। इस लिए भू माफियाओं ने बियाडा के परिसर में ही चाहरदीवारी तोड़ रास्ता बना लिया है। इस इलाके में यह खेल नया नहीं है। कई जगह इस तरह अवैध रास्ते का निर्माण किया गया है। लोग बताते हैं दान दक्षिणा देने वाले धंधेबाज अपनी वाली कर लेते हैं। सस्ती जमीन पाने वाले भी जिंदाबाद मुर्दाबाद करने को तैयार रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here