चुनाव से पहले गुंडों की सूची बनकर तैयार

0
955

-कुछ को किया जाएगा ताड़ीपार, लगभग 11 सौ बूथों पर रहेगी नजर
बक्सर खबर। पुलिस चुनावी तैयारी में जुट गई है। कप्तान ने शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों की बैठक ली। कौन सा बूथ कैसा है। जहां पहले उपद्रव हुआ हो। उसकी सूची साथ लाए हैं। यह सवाल सुनते ही सबके कान खड़े हो गए। नहीं लाए तो एक सप्ताह के अंदर उसे अद्यतन करें। इतना ही नहीं गुंडों की सूची भी सूची भी बनाए। जो पहले जेल गए थे। उनके विरूद्ध सीसीए लगाएं।

उनके खिलाफ 107 का नोटिस जारी करें। बांड पेपर भरवाने की तैयारी करें। यह बातें आज शुक्रवार को कप्तान यूएन वर्मा ने पुलिस वालों से कहीं। उन्होंने पूरा चुनावी टास्क सभी को समझा दिया। पूछने पर उन्होंने बताया जिले में लगभग 11 सौ मतदान केन्द्र ऐसे हैं। जिन्हें संवदेनशील माना गया है। साथ ही गुंडों की सूची पूरी बन चुकी है। उन्हें जिला बदर करने की तैयारी चल रही है। यह बैठक समाहरणालय सभागार में चली। जिसमें जिले के दोनों अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here