जागी बुदि्ध : शिक्षकों को सम्मानित करने वाले पहले नेता बने अश्विनी चौबे

0
346

-41 छात्रों को भी मिला सांसद मेधा सम्मान का प्रमाणपत्र, मिलेगी छात्रवृति
बक्सर खबर। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने शिक्षक दिवस के मौके पर सांसद शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। शहर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान कुल 40 सेवानिवृत शिक्षकों को उन्होंने स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एमपी हाई स्कूल प्राचार्य ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भारतीय संस्कृति की यह विशेषता है। यहां गुरू और शिष्य के संबंध को सबसे महान बताया गया है। भले ही पूरी दुनिया के लोग अपने आप को विद्वान कहें, सबसे अच्छी संस्कृति वाला बताएं लेकिन, भारतीय संस्कृति बताती है गुरुर्ब्रह्मा  गुरूर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर:, यह हमारी संस्कृति की विशेषता है। इस दौरान उन्होंने 41 छात्रों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किया।

छात्रों को मेधा सम्मान छात्रवृति का प्रमाणपत्र देते स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे

जिन्होंने पिछले माह सांसद मेधा सम्मान योजना में शामिल होकर टेस्ट दिया था। इन सभी को युवा अनस्टॉपेबल संस्था द्वारा पचास हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। समारोह के समापन के दौरान कुछ लोगों ने चर्चा करते हुए कहा। बाबा का दिमाग खुबे चल रहा है। लेकिन, शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को सम्मानित कर वे जिले में इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षक सम्मान सेवा कार्यक्रम स्वयं आयोजित कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here