बुधवार से प्रारंभ हो रही है इंटर की परीक्षा, जिले में 25 केन्द्र

0
421

बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा 6 फरवरी अर्थात बुधवार से प्रारंभ हो रही है। इसके लिए जिले में कुल 25 केन्द्र बने हैं। जिनमें से 18 जिला मुख्यालय में एवं अन्य शेष डुमरांव में हैं। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ हो गई है। जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। प्रशासनिक सूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से प्रारंभ होकर दोपहर 12:45 तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक। तीन घंटे की परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए दिया जा रहा है।

कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसका आदेश सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने जारी का दिया है। उनके पत्र से ज्ञात हुआ कि जिला मुख्यालय में जो 18 केन्द्र बने हैं। उनमें एमपी हाई स्कूल, बुनियादी स्कूल, बीबी हाई स्कूल, गर्ल स्कूल, नेहरु स्मारक आदि केन्द्रों पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी। इस दौरान छात्रों के अलावा किसी अन्य को परीक्षा केन्द्र तक जाने की अनुमति नहीं होगी। 16 फरवरी को इंटर की परीक्षा समाप्त होगी। इसके तुरंत बाद ही मैट्रिक की परीक्षा होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here