बक्सर में लगा कुंभ का मेला, शहर रहा जाम

0
413

बक्सर खबर। आज मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में कुंभ का मेला लगा था। वहां का मेला तो कुंभ के समय लगता है। लेकिन, अपने जिले में प्रत्येक मौनी अमावस्या को गंगा स्नान का मेला लगता है। आज सोमवार को गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़ किसी कुंभ से कम नहीं थी। सर्वाधिक भीड़ रामरेखा घाट और नाथ घाट पर थी। तीसर स्थान रहा सुमेश्वरनाथ घाट का। रविवार रात से ही श्रद्धालु इन गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे। इस वजह से पूरा शहर जाम रहा।

लोगों ने स्नान के बाद अन्न, वस्त्र आदि का दान किया। इस बीच श्रद्धालुओं को उस समय भारी परेशानी उठानी पड़ी। जब बिहार बंद को उतरे रालोसपा, राजद व शरद गुट के नेता सड़क जाम कर बैठ गए। हालांकि उन्होंने ने भी पर्व की महता को देखते हुए दो घंटे में अपना सड़क जाम समाप्त कर दिया। लेकिन, इस बीच वाहनों की लगी लंबी कतार समाप्त होने में घंटो लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here