इंजीनियर राहुल को मिले न्याय, ठप किया रेल व सड़क परिचालन

0
219

बक्सर खबर : इंजीनियर राहुल को न्याय मिलना चाहिए। उसकी हत्या करने वाले दोषी पुलिस कर्मी और टीटी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे छात्र। अपनी आवाज बुलंद कर रहे छात्रों ने गुरुवार को कैमुर जिले में चक्का जाम किया। मोहनिया के पास एकत्र हुए छात्रों ने रेल पथ व राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को घंटो जाम किया। जिसका परिणाम रहा कि रेलवे और बिहार प्रशासन को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। फ्रैंड आफ राहुल के नाम से बने संगठन में युवाओं ने अपने साथी को न्याय दिलाने के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाई।

देश के होनहार युवक के साथ चलती ट्रेन में ऐसा बर्ताव बहुत बड़ा अपराध है। इसका विरोध करते हुए बक्सर के छात्रों का जत्था गुरुवार को कैमुर जिला के मोहनियां पहुंचा था। पाठकों को हम यहां बता दें। दिल्ली से बिहार लौट रहे राहुल ने ट्रेन में वसूली कर रहे पुलिस वालों की वीडियो बनाई थी। इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई। उसे न्याय दिलाने के बिहार के युवा और उसके परिजन देश के हर वरीय अधिकारी के सामने अपनी फरियाद रख चुके हैं। बहरे सिस्टम को जगाने के लिए युवाओं ने अब सरकार को चुनौती देने का मन बना लिया है।
कैसे और कहां मारा गया राहुल, जानने के लिए क्लिक करें

एनएच 2 को जाम करते छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here