अनुमंडल कार्यालय के लिए आठ करोड़ मंजूर

1
738

-खंडहर से मिलेगी मुक्ति, बनेगा नया भवन
बक्सर खबर। अनुमंडल कार्यालय को नया भवन मिलेगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आठ करोड़ 10 लाख 38 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। आदेश का पत्र देखकर अधिकारियों से ज्यादा कर्मचारी खुश हैं। क्योंकि उन्हें यहां-वहां बैठकर काम करना होता है। मुख्य भवन जर्जर हुए दसकों गुजर गए हैं।

एक वक्त था जब इसी अनुमंडल कार्यालय में जिला बनने के बाद डीएम बैठा करते थे। लेकिन, जिलाधिकारी का अलग भवन बन गया और अनुमंडल की छते जहां-तहां टूटती चली गईं। जो कर्मचारियों के कक्ष थे उनमें अधिकारी बैठने लगे। बहरहाल अब एक नई उम्मीद जगी है। अनुमंडल कार्यालय को नया भवन मिलेगा। इसके निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है। लेकिन, पत्र में कार्य कब प्रारंभ होगा इसका उल्लेख नहीं है।

1 COMMENT

  1. जब भी मेरे मोबाइल पर नोटिफिकेशन आता है उसे समय खोलने पर आपका यह मोबाइल एप हैंग कर जाता है और खुलता नहीं स्पीड स्लो हो जाती है और कुछ भी ओपन नहीं होता है मैं आपका नियमित पाठक हूं उम्मीद है कि आप इसका सुधार करेंगे ताकि आपकी सेवा बेहतर हो सके धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here