घर बैठे पहुंचा सकते हैं डीएम तक शिकायत

0
1178

-आमजन की सुविधा के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर
बक्सर खबर (यह भी जाने)। आज मंगलवार है। हमारे साप्ताहिक कालम यह भी जाने का दिन। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी जानकारी। जो आपके काम आएगी। क्योंकि अक्सर लोग शिकायत करते हैं। प्रशासन हमारी नहीं सुनता। जन शिकायतें टोकरी में डाल दी जाती हैं। अधिकारी उसपर ध्यान नहीं देते। ऐसी तमाम शिकायतों के निपटारे के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। डीएम ने एनआइसी की मदद से पब्लिक ग्रिवांस सेल का गठन किया है। जिसके तहत तीन नंबर जारी किए गए हैं। दो नंबरों पर लोग फोन कर सूचना दे सकते हैं। व्हाट्सएप पर संदेश भेज अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रशासन ने इसके अनुश्रवण की जानकारी भी लोगों को देने की योजना बना रखी है। जिसके लिए पब्लिक ग्रिवांस सिस्टम नाम से एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जो उनके नंबर पर हो रही कार्रवाई की सूचना उपलब्ध करवाएगा। साथ ही इसका पूरा ब्योरा जिला प्रशासन की साइट उपलब्ध होगा। जन शिकायत के अधिकारिक नंबर हैं 9473003960 एवं 8797600372 और व्हाट्सएप का नंबर 6201069617 है। लोगों की सुविधा के लिए डीएम अमन समीर की पहल क्या असर दिखाती है। यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन, इससे दूर बैठे लोगों को काफी सुविधा होगी। जो अपने कामकाज की वजह से जिले से बाहर हैं।

भूमि विवाद निपटाने के लिए प्रत्येक सप्ताह लग रहा है शिविर
बक्सर खबर। प्रशासन का मानना है। सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवाद के कारण पैदा हो रही हैं। राज्य सरकार भी इसको लेकर काफी सख्त है। डीएम अमन समीर के आदेश पर जिले के सभी थानों में शिविर लगाया जा रहा है। जहां अंचल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष संयुक्त रुप से उसकी सुनवायी करेंगे। यह शिविर पिछले कुछ माह से लगातार लगाए जा रहे हैं। जिन अंचलों में दो थाने हैं। वहां क्रमश: शिविर का आयोजन हो रहा है। आम जन अपने थाने अथवा अंचल कार्यालय से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- इस नंबर पर हो सकती है पेयजल से जुड़ी शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here