रंग लाया वकीलों का विरोध, अदालत में पसरा रहा सन्नाटा

0
411

बक्सर खबर। शहर के चर्चित अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड मामले में आए फैसले के विरोध में वकीलों का आक्रोश आज मंगलवार को अदालत में अपना रंग दिखा रहा था। अन्य दिनों की तरह यहां चहल-पहल नहीं बल्कि सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि सोमवार को वकीलों ने प्रस्ताव पारित कर हत्याकांड में फैसला देने वाले एडीजे-6 और जिला जज दानों की अदालत का वहिष्कार का ऐलान किया था। वे अपने फैसले पर कायम रहे।

इसका असर यह हुआ कि हर समय वकीलों और फरियादियों से भरा रहने वाला अदालत परिसर खाली-खाली नजर आया। दूसरी तरह एडीजे-6 का चेंबर तो खुला था लेकिन वे नहीं आए थे। अदालत के गलियारों ही नहीं पूरे परिसर में भी पहले जैसी रौनकनजर आई। जो लोग थे भी, वे सभी इस मामले पर चर्चा कर रहे थे। लोग इस बात पर आश्चर्य कर रहे थे कि इतने बड़े मामले को जिस तरह हैंडल किया गया, उसमें कहीं से भी न्याय के नियमों का पालन नहीं किया गया।

यदि ऐसे मामलों में इसी तरह फैसले होते रहे तो अदालत से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। कुछ सीनियर वकीलों का तो यहां तक कहना था कि एक तो न्याय मिलना गरीब आदमी केलिए यूं ही मुश्किल हो गया है, ऊपर से ऐसे फैसले रही-सही उम्मीद को भी खत्म कर देंगे। 

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here