वीर नीलाम्बर व पीताम्बर का मना शहादत दिवस

0
543

बक्सर खबर : वीर शहीद नीलाम्बर व पीताम्बर को खरवार संघर्ष महासभा ने याद किया। शहादत दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि सन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में इन महान विभुतियों ने अपनी गुरिल्ला युद्ध कला से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। जब वे अंग्रेज फौज के हाथ लगे तो उनके खिलाफ बगैर मुकदमा चलाए दोनों भाइयों को फांसी पर लटका दिया गया था।

यह घटना तत्कालीन पलामु जिले की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चंदन खरवार ने इन शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार खरवार ने किया। इस अवसर पर विजय खरवार, अजय खरवार, चंदन खरवार, गंगाजल खरवार, सुधीर खरवार ने अपने विचार व्यक्त किए। भगवान खरवार, भोला शंकर खरवार, पवन खरवार, रामेश्वर खरवार, पन्ना लाला खरवार, आनंद खरवार, संतोष खरवार, आदि लोग शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here