मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षक

0
399

बक्सर खबर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है। 27 तारीख से होने वाले प्राथमिक व मध्य विद्यालय के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। शनिवार को बुनियादी विद्यालय में इसके लिए बैठक हुई। जिसमें गत दिनों पटना में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा हुई। विरोध स्वरुप आक्रोश मार्च निकाला गया। ज्योति चौक पर पहुंच मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया।

इसका नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेताओं ने कहा कि आप सभी एकजुट होकर परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करें। इस दौरान अध्यक्ष संजय उपाध्याय, धनंजय मिश्रा, शिवजी दुबे, अखिलेश राय, कमलेश पाठक, नरोत्तम द्विवेदी, उपेन्द्र पाठक, सुरेन्द्र सिंह, कृष्ण बिहारी राम, अजीत राय, पूर्णानंद मिश्रा, गोपाल जी, रविकांत सिंह, मनोज पांडेय, राकेश राय, कमलेश कुमार, पीयूष प्रकाश, सुदर्शन मिश्र, शशि प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, नवीन कुमार, मनोरंजन, श्रीमन पासवान आदि शामिल हुए।

बुनियादी विद्यालय में बैठक करते शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here