मनीष बने जिले के मैट्रिक टापर, छात्राओं ने भी मनवाया लोहा

0
4810

बक्सर खबर : मैट्रिक परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी हो गए थे। जो परिणाम आए हैं। वह सबको विचलित करने वाले हैं। बहुत से छात्र असफल हुए हैं। उस भीड़ में ऐसे भी छात्र हैं। जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस वर्ष अब तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मनीष कुमार यादव नाम का छात्र जिला टापर है। कुल 442 अंक लाकर उसने 88.4 नंबर के साथ अपना नाम इस सूची में सबसे उपर रखा है। इसी कड़ी में एमपी हाई स्कूल की छात्रा स्वेता कुमारी 441 अंक लाकर दूसरे नंबर पर है। यह छात्रा सोंधिला गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री है। वहीं सोनवर्षा हाई स्कूल की छात्रा रिमझिम कुमार 423 नंबर लाकर ग्रामीण परिवेश में पलने वाली छात्राओं के समक्ष अच्छी सीख प्रस्तुत की है।

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा सोनामोती कुमारी ने 412 अंक लाकर अपने स्कूल का नाम बुलंद किया है। जिले के अन्य टापरों में अभिजित कुमार 403, श्यामली कुमारी 360, फरहीन खानम 403, प्रीति कुमारी 333, नित्यानंद पाठक 359, सूरज कुमार तिवारी 404, दुर्गेश कुमार 402, काजल कुमारी शर्मा 346, अभिषेक कुमार 322, आलोक कुमार 409, ज्ञानी कुमार 318, जुही कुमारी 361, विश्वजीत ओझा 410, शुभम राय 387, अनामिका कुमारी 390, फजीना खातुन 394, प्रिंस राज 375, मधु कुमारी 392, अभिजित कुमार 403, सुमित कुमार केशरी 417। दूसरी सूची में शामिल प्रथम अंक पाने वाले सभी छात्र राज कोचिंग से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

राज कोचिंग से परीक्षा की तैयारी करने वाले सफल छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here