दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ आइसा इनौस ने सीएम का पुतला फूंका

0
214

बक्सर खबरः शनिवार को आइसा इनौस से जुड़े छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक विरोध जताया। पुतला दहन का कार्यक्रम हाजीपुर के दलित छात्रावास की छात्रा डीका कुमारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा उसकी हत्या के विरोध में किया गया। पुतला दहन करने वाले आइसा इनौस कार्यकर्ताओं का कहना था कि दलित छात्रा से बलात्कार तथा उसकी हत्या के बाद उसकी मां पर केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा नहीं दिया जा रहा है। न्याय की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे है। आइसा इनौस का कहना था कि सूबे में दलित छात्रावास सुरक्षित नहीं है। हत्या व बलात्कार की घअनाएं लगातार हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आइसा का कहना था कि डीका के हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। इस दौरान आरा में छात्रनेताओं पर हुए एफआईआर को वापस लेने की मांग कर रहे थे। पुतला दहन करने वाले आइसा कार्यकर्ताओं में धर्मेन्द्र सिंह, सुकर पासवान, सुरेश राम, रिंकू कुरैशी, नरेन्द्र राम, कृष्णदेव राम, धनजी पासवान, लालू कुमार राम इत्यादि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here