जिले में खुला आधुनिक कार सर्विस स्टेशन

0
1307

बक्सर खबर : प्राइवेट व कमर्शियल वाहन रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप अधिकृत शो रुप की महंगी पेड सर्विस से छुटकारा चाहते हैं तो शहर में खुले नए सर्विस स्टेशन का लाभ उठा सकते हैं। महिन्द्रा फस्र्ट च्वाइस के नाम से खुले केन्द्र में आप किसी भी फोर ह्विलर की रिपेयरिंग करा सकते हैं। गोलंबर के पास जासो रोड़ में मंगलवार को अक्षयनवमी के दिन इसका शुभारंभ हुआ। बलियां के भाजपा सांसद भरत सिंह ने इसका उदघाटन किया। मौके पर प्रदीप दुबे, सत्येन्द्र ओझा, द्विवेदी दिनेश, भरत मिश्रा, कमलेश पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी सिंह ने किया। सर्विस सेंटर के संचालक विवेक ओझा व अवनीश मिश्रा ने बताया कि यहां आधुनिक एलायमेंट मशीन लगी है। एसी वाली गाडिय़ों के लिए कुलिंग गैस उपलब्ध है। हीट पेंट व आटो कार वास की मशीन लगायी है। जो जिले में पहला प्रयोग है। सर्विस स्टेशन गोलंबर से जासो तरफ जाने पथ पर सौ मीटर आगे मुख्य मार्ग से पश्चिम स्थित है। अपने नए ग्राहकों को विशेष सुविधा दें रहे हैं।

आटो कार वास मशीन
आटो कार वास मशीन

 

मशीने दिखाते सर्विस सेंटर के संचालक
मशीने दिखाते सर्विस सेंटर के संचालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here