छह को खुलेगा न्यायालय, दो तक सरकारी कार्यालय बंद

0
381

बक्सर खबर : दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर सरकारी कार्यालयों में अवकाश का सिलसिला शुरु हो गया है। व्यवहार न्यायालय शनिवार को काम करने के बाद अगले पांच अक्टूबर तक के लिए बंद हो गया है। इस बीच सामान्य कार्य नहीं होगे। वैसे प्रशासनिक स्तर के कार्य निपटाने के लिए जमानत एवं किसी को हिरासत में भेजने का कार्य विशेष तौर पर होगा। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक कार्यालय 27 से 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इसकी प्रशासनिक सूचना पूर्व से ही जारी है। 1 तारीख को रविवार एवं दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण अवकाश लंबा खींच रहा है।

इस बीच यह भी राज्य सरकार ने एक और सूचना जारी की है। दो अक्टूबर को सभी सरकारी पदाधिकारी शपथ लेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर दहेज बंदी की शपथ दिलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने इसका आदेश जारी कर सभी सरकारी कर्मचारियों को दो अक्टूबर दिन नगर में एकत्र होने को कहा है। जहां ग्यारह बजे से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही एसडीओ अनुमंडल स्तर पर एवं बीडीओ प्रखंड कार्यालय पर यह शपथ समारोह आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here