एक दिन में जमा हुए डेढ़ अरब रुपये

0
395

बक्सर खबर : पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद होने की खबर ने जैसे लोगों के जीवन को बदल दिया है। बड़े निवेशक अभी बाहर नहीं निकले हैं। बावजूद इसके गुरुवार को बैंक खुलते ही हर जगह रुपये जमा करने वालों की लंबी कतार लग गयी। बैंक अधिकारियों के अनुसार पहले दिन सवा से डेढ़ अरब रुपये तक जमा राशि स्वीकार की गयी। जिले में विभिन्न बैकों की कुल 141 शाखाएं हैं। इनमें लगभग डेढ़ सौ करोड़ जमा हुए हैं। यह पुराने नोट अभी भी मुख्य शाखाओं में जमा किए जा रहे हैं। सभी बैंक अपने यहां जमा राशि को लेकर मुख्य शाखा में पहुंचे हैं। वहां रोकड़ का मिलान जारी है। कोई भी बैंक अपनी जमा राशि की पुरी जानकारी नहीं दे पा रहा है। ऐसे में जिले के लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) जयंत चक्रवर्ती से बक्सर खबर की बात हुयी। उन्होंने कहा कि फिलहाल संभावित राशि की बात करें तो डेढ़ सौ करोड़ रुपये जमा हुए हैं। यह राशि थोड़ी कम भी हो सकती है और इससे च्यादा भी। इसमें अधिकांश जमाकर्ता छोटी राशि वाले हैं। पुराने नोट को सरकार ने प्रचलन से बाहर कर दिया है। जिसकी वजह से लोग उसे बैंक में जमा कर रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

एक व्यक्ति जमा कर सकता है कई मर्तबा रुपये
बक्सर : दिन भर यह अफवाह आती रही कि एक बार जो व्यक्ति अपने खाते में पुराने नोट जमा कर देगा। वह दोबारा पुराने नोट अपने खाते में जमा नहीं कर सकता है। यह पूछने पर एलडीएम ने कहा ऐसा प्रतिबंध नहीं है। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार रुपये एक अथवा कई बार में जमा कर सकता है।

add
add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here