‌‌‌पकड़े गए सात अपराधी, ट्रक लूट कांड का हुआ खुलासा

0
1742

बक्सर खबर। ईटाढ़ी -सरेंजा मार्ग पर अपराधियों ने ट्रक चालक को लूट लिया था। यह घटना एक अगस्त की है। यूपी के रहने वाले चालक अनवर खां ने इसकी प्राथमिकी (200/19) 2 अगस्त को दर्ज कराई। चालक के अनुसार छह अपराधियों ने उसे घेर कर 1 लाख 89 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर लिया है। अपराध में शामिल कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी आज एसपी शैलेश कुमार सिन्हा  ने दी। आज मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि घटना को सात अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन बाइक, पांच मोबाइल फोन व 37 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इस घटना का मुख्य लाइनर अमरेश कुमार पुत्र धरभरण चौधरी ग्राम कुकुढ़ा इटाढ़ी है। मामले के उदभेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने सभी अपराधियों के नाम बताए। उस आधार पर रामाशीष उर्फ चतुरी राजभर पुत्र शंकर राय, रविरंजन रजक पुत्र विनोद रजक दोनों निवासी कुकुढ़ा, थाना ईटाढ़ी, रतेश यादव पुत्र आनंद बिहारी यादव इटाढ़ी बाजार, मुकेश सिंह पुत्र बबन सिंह, मोहन यादव पुत्र संजय यादव दोनों निवासी चक्की, संजीत यादव पुत्र किशुन यादव निवासी लक्ष्मणडेरा, थाना चक्की ओपी को हिरासत में लिया गया।
दो का है आपराधिक इतिहास
बक्सर खबर। एसपी ने बताया गिरफ्तार रामाशीष उर्फ चतुरी राजभर के खिलाफ ईटाढ़ी, रामगढ़ और नगर थाने में तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं। रविरंजन रजक के खिलाफ ईटाढ़ी थाने में तीन एवं नगर थाने में एक मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि चक्की के रहने वाले मोहन यादव के भाई के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। उसके खिलाफ चक्की ओपी में अलग मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसआइटी के सदस्य जिन्होंने किया खुलासा
बक्सर खबर। एसपी ने इस सफलता में शामिल पुलिस वालों की प्रशंसा की। उनके अनुसार टीम में आलोक कुमार थानाध्यक्ष ईटाढी, राजेश मलाकार डीआईयू, सुनील कुमार निर्झर थानाध्यक्ष राजपुर, बिगाउ राम थानाध्यक्ष धनसोई, संतोष कुमार प्रभारी चक्की ओपी व अवलेश कुमार स अनी ईटाढ़ी थाना ने घटना का उद्भेदन चार दिनों के अंदर कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here