सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, पड़ोस के डीएम के साथ हुई बैठक

0
577

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। प्रशासन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है। एक तरफ कागजी कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ प्रशासनिक तैयारी को भी अमली जामा पहनाया जा रहा है। मंगलवार को जिला एवं पड़ोस के जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह व कैमूर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर बैठक में शामिल हुए।

चुनावी तैयारी पर इन अधिकारियों ने गहन मंत्रणा की। क्योंकि कैमुर का रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र बक्सर लोकसभा का हिस्सा है। इस लिए वहां के आंकड़ों पर भी प्रशासन ने मंत्रणा की। साथ ही यह तय हुआ कि जिले की सीमा पर कहां-कहां चेक पोस्ट बनेगा। शराब और पशु तस्करी सख्ती बरतने की बात हुई। मुख्य रास्तों के अलावा नदी से सटे इलाकों पर भी चौकसी रखी जाएगी। संवदेनशील बूथों की पहचान के अलावा अपराधियों की सूची पर भी हस्तगत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here