भारत में मुंह के कैंसर से होती है सर्वाधिक मौतें

0
205

-जागरुकता कार्यक्रम में कहा तंबाकू और धूम्रपान से रहे दूर
बक्सर खबर। कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। एमपी हाई स्कूल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अल्केम फाउंडेशन ने पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने किया था। इसमें शामिल होने के लिए विशेष रुप से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। जिससे वे इसका प्रभाव समझे और युवा हो रहे छात्रों को इसकी जानकारी दें। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंसर के प्रति जागरूकता रोकथाम और प्राथमिक स्तर पर ही रोग के पहचान के बारे में सभी को अवगत कराया।

कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर शुभेंदु शेखर शर्मा, डॉक्टर दिव्या खन्ना, डॉक्टर धनंजय सिंह आदि ने रोग के बारे में शिक्षकों को बताया। वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मूंह से खून आना. अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। भारत में सबसे ज्यादा मुंह, स्तन, सर्वाइकल, फेफड़ों और प्रोस्टेट का कैंसर देखने को मिलता है। जिनमें 60 फीसदी मामले मुंह, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के होते हैं। हालांकि इनका निदान आसान है, लेकिन पूरा इलाज सिर्फ शुरुआती अवस्था में ही संभव है। जल्द ही भाभा संस्थान यहां कैंसर की पहचान के लिए नया केन्द्र खोल रहा है। कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीओ केके उपाध्याय भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here