लॉकडाउन में भी करने पहुंचे रक्तदान

0
252

-अंत्योदय सेवा संस्थान की सार्थक पहल
‌‌‌बक्सर खबर। वैसे युवाओं की प्रशंसा तो करनी ही होगी। जो लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ऐसे तीन युवाओं के नाम हमारे सामने आए। जिन्होंने दूसरे के लिए आगे आकर रक्तदान किया। अंत्योदय सेवा संस्था के संयोजक गिट्टू तिवारी ने इन युवाओं की तस्वीर हमारे साथ साझा की है।

एक दिन पहले अर्थात 13 अप्रैल को ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता आन पड़ी। डुमरांव के एक व्यक्ति जो कर्क रोग से परेशान हैं। उन्हें रक्त की तुरंत आवश्यकता था। सूचना मिलने पर विकास कुमार रक्त बैंक पहुंचे। उन्होंने रक्तदान किया। 11 अप्रैल को भी ऐसी ही सूचना मिली। एक महिला को प्रसव की स्थिति में खून की जरुरत है।

गिट्टू के अनुसार उनकी सूचना पर ऋषि राय पहुंचे। उन्होंने रक्तदान किया। 9 अप्रैल को भी गौरव उपाध्याय नाम के युवक ने महिला के लिए ही रक्तदान किया। इन सभी युवाओं की तस्वीर हमारे पास आई। लेकिन, हम उन खबरों को समय रहते जगह नहीं दे पाए। इस लिए इकट्ठे हम इन युवाओं का नाम प्रकाशित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here