राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस पर स्टेपींग स्टोन पुराना भोजपुर में बच्चों को दी गई दवाई

0
526

बक्सर खबरः दस अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस मनाई गई। जिसमें आगनबाड़ी से लेकर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाई गयी। जिसके तहत स्टेपींग स्टोन एकेडमी पुराना भोजपुर में 370 बच्चों में एल्बेंडाजाॅल खिलाया गया। इस दवा के खाने के फायदे बताए गये। स्टेपींग स्टोन के डायरेक्टर सुरेश सिंह ने कहा कि एल्बेंडाजाॅल से बच्चों में खुन की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, पेट दर्द उल्टी दस्त,वनज में कमी आना जैसे शिकायतें दुर करता है। हर स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा के अलावे उसके शरीरिक व मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहे यह स्कूल प्रबंधन का फर्ज होना चाहिए। सिंह ने कहा कि कृमि संक्रमण चक्र की रोक के लिए बच्चों यह दवाई देेना आवश्यक है।

क्योंकि कृमि नियंत्रण की दवाई से बच्चों के संपूर्ण शारीरिक विकास में मदद मिलता है। इसलिए मैने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सीआरसी संजय कुमार यादव व संजय सैनी जी विशेष अनुरोध कर यह कैंप लगवाया। इस मौके पर नाजरा खां,रुरज गुरूम, बंदना प्रधान, हासीका, नाहिदा, ईशा, आर.के. सिंह, रोहित पाठक, अल्का सिंह, प्रतिभा सिंह मौजूद रही। इसके अलावे मध्य विद्यालय मठिया , पुराना भोजपुर में प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में 450 छात्र-छात्राओं को दव खिला। कृमि संक्रमण से लड़ने का उपाय किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here