राजधानी का इंजन फेल, मची अफरा तफरी

0
1520

बक्सर खबर : दानापुर-बक्सर रेल खंड पर मंगलवार की रात पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल कर गया। यह वाकया जिले के टुड़ीगंज स्टेशन के पास हुआ। उस वक्त रात के 8: 45 हो रहे थे। तब से लेकर अब तक 12309 अप पटना-दिल्ली राजधानी टुडीगंज के पास खड़ी है। स्टेशन प्रबंधक एन के पांडेय ने बताया यहां से मालगाड़ी गाड़ी का इंजन काटकर वहां भेजा जा रहा है।

जिसके सहारे गाड़ी को आगे भेजा जाएगा। इस प्रकिया रात के ग्यारह बज जाएंगे। सूत्रों की माने तो दो इन डेढ़ दो घंटों के बीच राजधानी के यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा। साथ ही अप लाइन के सभी ट्रेनों का परिचालन पौने नौ बजे के बाद से ही बाधित है। इस बीच राजधानी के खडे होने की सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों की बेचैनी बढ गई। स्टेशन मास्टर से लेकर आरपीएफ पोस्ट तक के लोग व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दौड लगाने लगे। वहीं दानापुर के अधिकारी बार-बार यही पूछते नजर आ रहे थे। क्या हुआ, रिलिफ इंजन पहुंचा या नहीं। अधिकारियों के अनुसार रात 10: 07 में यहां से मालगाडी का इंजन टुडीगंज के लिए रवाना हुआ है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here