नप चुनावः सभी 42 मतदान केन्द्र अतिसंबेदनशील, विजय जुलूस पर लगी पाबंदी

0
1191

बक्सर खबरः 21 मई को होने वाले नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।  डुमरांव के 26 वार्डो में बनाये गए 42 मतदान केन्द्र को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को मतदान केन्द्र स्थलों का एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधा दी जाएगी। शुद्ध पेयजल, शौचालय और धूप से बचाव के लिए केन्द्रों पर सुविधा मुहैया कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। एसडीओ ने मतदान स्थलों के आस-पास इलाकों का निरीक्षण किया और असमाजिक तत्वों को हर हाल में बाहर रखने की हिदायत दी।

उन्हांेने कहा कि महिला मतदाताओं को हर बुथों पर विशेष सुविधा दी जायेगी। इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेगे। निर्वाची पदाधिकारी ने कहां कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने वाले अधिकारियों व प्रत्याशियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। आगामी 23 जून को मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। वार्डो के विजयी प्रत्याशी के जुलूस पर पाबंदी लगायी गयी है। ऐसा नहीं मानने वालों पर कानूनी कारवाई की जायेगी। बताया जाता है कि नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे है। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शहर के 38 हजार मतदाता करेगें। निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर अजीत कुमार, बीडीेओ जर्नादन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here