गुड्डु राय का भाई व संतोष पासवान: मोस्टवांटेड घोषित

0
2750

बक्सर खबरः जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में कई नए नाम जुड़ गए हैं। इनमें चर्चित अपराधी गुडडू राय के भाई रजनीश राय उर्फ चंदन राय, ग्राम डिहरी, थाना राजपुर का नाम शामिल हो गया है। गुडडू राय के साथ चंदन का नाम भी कई मामलों जुड़ा हुआ है। पुलिस के कई प्रयास के बाद भी यह हिरासत से बाहर है। जिसके कारण इसका नाम मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना के महदह निवासी संतोष पासवान व डुमरांव शहर के ठाकुर की गली निवासी मो: नौशाद का नाम इस सूची में शामिल है। इन सभी के सर पर इनाम घोषित करने की अनुशंसा पुलिस कप्तान ने की है। विभागीय जानकारी के अनुसार जून माह में ही इन सभी की सूची राज्य मुख्यालय को भेज गयी है। इस संबंध में पूछने पर पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा बताया कि ये अपराधी लम्बे समय से फरार चल रहे है। इनसे पहले सिमरी थाना के दुल्लहपुर निवासी विश्वा नट जो पिछले 21 सालों फरार है। जिस पर जीआरपी, भोजपुर पुलिस, जिले के विभिन्न थानों कुल 11 मामले दर्ज है। पहली बार 1995 आरा में रेल लूट कांण्ड में चर्चा में आया था। दूसरा अपराधी है बंटू चैबे उर्फ ब्रज किशोर चौबे। यह पहली नवम्बर 2011 में हत्या काण्ड में सुर्खियों में आया था। इसके बाद से जिले के विभिन्न थानों हत्या और लूट के छह मामले दर्ज हो चुके हैं। यह पांच सालों से पुलिस की गिरफ्त में नही आ रहा है। तीसरा अभियुक्त रवीन्द्र राजभर जो कि इटाढ़ी थाना के चिलहर गांव का रहने वाला है। राजभर पर फरवरी 2008 में इटाढ़ी थाना में आर्म्स का एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद पहली बार चर्चा में आया था। इसके बाद से लूट और आर्म्स एक्ट के तहत भोजपुर एवं बक्सर जिले में 9 मामले दर्ज हैं। इन तीनों के सर पर सरकार ने 25-25 हजार रुपये का इनमा घोषित कर दिया है। कप्तान के अनुसार नयी सूची में इन तीनों का नाम भेजा गया है। इसकी अनुशंसा 13 जून को भेजी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here