17 सितंबर को मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा

0
384

-जाने किस लग्न में है पूजा का शुभ मुहूर्त  
बक्सर खबर। देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की जयंती अर्थात विश्वकर्मा पूजा इस माह की 17 तारीख को मनाई जाएगी। यह त्योहार उनके लिए खास होता है जो कल पुर्जे से चलने वाले उपकरण रखने वाले हैं अथवा इस कारोबार से जुड़े हैं। सत्रह को इस बार रविवार पड़ रहा है। जिसके कारण अधिकांश कार्यालयों में अवकाश रहेगा। लेकिन, व्यवसाय करने वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। पूजा करने के लिए लग्न महत्वपूर्ण है। वैसे तो पूरे दिन पूजा की जा सकती है।

लेकिन जो लोग हवन, पूजन विधिवत करते हैं। उनके लिए शुभ मुहूर्त जानना जरूरी है। ज्योतिषाचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी के अनुसार रविवार को प्रात: 8:01 तक सिंह व कन्या लग्न है। इस दौरान पूजा हो सकती है। इसके उपरांत दिन के 10:18 से दोपहर 2:40 तक वृश्चिक व धनु लग्न है। इसमें भी पूजा हो सकती है। 4:25 से शाम 7:24 तक कुंभ व मीन लग्न है। इसके उपरांत रात्रि 9:03 से 1:13 तक वृष व मिथुन लग्न है। इस समय अवधि में अपने अनुकूल समय देखकर आप पूजा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here