‌‌‌ पुलिस की चिलमन में फंस गया टिकैत का काफिला, 61 हजार का लगा जुर्माना

0
2523

-बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर हो रही जांच देख खिसक लिए कई समर्थक 
बक्सर खबर। किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत बुधवार को बनारपुर गए। लेकिन, वहां जाने के क्रम में उनके काफिले को दानि कुटिया मोड के समीप पुलिस द्वारा चलाई जा रही सघन जांच से होकर गुजरना पड़ा। उनके साथ बहुत से राजनीतिक लोग भी थे। मसलन राजद के उम्मीदवार और उनके समर्थक भी इस काफिले में नजर आए। लेकिन, जब पुलिस ने इनमें से कुछ वाहनों के कागजात जांचना शुरू किए तो कई ने रास्ता ही बदल लेना बेहतर समझा।

हालांकि टिकैत व सुधाकर की गाड़ी को सिर्फ तलाशी की औपचारिकता से गुजरना पड़ा। इस घटनाक्रम की जानकारी जब मीडिया को लगी तो पुलिस के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया। पता चला वाहन का बीमा व अन्य जरूरी कागजात नहीं होने की स्थिति में कुल 61000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। लेकिन, वे वाहन किसके थे, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने देखा कि वहां नगर कोतवाल, इटाढ़ी थाना समेत कई थाने की पुलिस अर्द्ध सैनिक बल के साथ मौजूद थे। इस तरह की जांच चौसा गोला, देवल पुल, राजपुर प्रखंड मुख्यालय आदि भी चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here