दूरदर्शन पर शुरू होगी सरकारी स्कूलों की स्मार्ट क्लास

0
1728

-1 जून से शुरू होगी कक्षाएं, जाने समय
बक्सर खबर। सरकारी स्कूल की कक्षाएं पिछले कुछ दिनों से चल रही हैं। लेकिन, उसमें एक से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई नहीं हो रही थी। एक जून से उसकी भी शुरूआत होगी। लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। ऐसे में छोटे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उसका ध्यान रख कर ऐसा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को इसकी सूचना भेजी है। जिससे वे अपने छात्रों को इसकी जानकारी दें सके। पत्र में कहा गया है।

कक्षा एक एवं दो के छात्रों के लिए अपराह्न 03:05 से 4 बजे, कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए 04:05 से अपराह 05 बजे तक।सुबह में कक्षा 6 से 8 के लिए 9:02 से 10 बजे, 9 एवं 10 के छात्रों के लिए 11:05 से दोपहर 12 बजे एवं 11 व 12 वीं के लिए 10:05 से पूर्वाह्न 11 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। यह सारे कार्यक्रम डीडी बिहार पर प्रसारित होंगे। जिसे मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय का नाम दिया गया है।

फ्री डीश के 70, टाटा स्काई-1196, डीस टीवी पर 1565 और एयरटेल के 669 चैनल नंबरों पर इसे देखा जा सकता है। खबर में दी गई तस्वीर पर इसका पूरा ब्योरा दिया गया है। समय के अनुसार अभिभावक और छात्र इसका ध्यान रखें। कम से कम एक घंटे का समय इसके लिए जरुर निकालें। जिनके यहां टीवी अथवा मोबाइल नहीं है। उनके लिए भी जल्द ही विभाग कुछ तैयारी करेगा। ऐसी संभावना है। इसके अलावा सूचना में यह भी कहा गया है। छठवीं कक्षा एवं उससे आगे के छात्र गुगल प्ले स्टोर से उन्नयन बिहार एप (मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय ) डाउन लोड कर सकते हैं। उस पर पुस्तक आधारित शिक्षक सामग्री उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here