बढ़ती भीषण गर्मी में परिंदो को दाना- पानी का इंतजाम

0
247

-सामाजिक कार्यकर्ता अजय ने लोगों से की अपील
बक्सर खबर। गर्मी का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस गर्मी से सिर्फ़ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु
और नन्हें पक्षी भी परेशान हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और लू लगने से अपनी जान गवा बैठते हैं। ऐसे में बक्सर के डुमरांव निवासी युवा अजय राय मानवता का परिचय देते हुए बेजुबान पशु- पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

वे “पक्षी मित्र अभियान” के तहत अपने घर के छत के अलावे विभिन्न जगहों पर पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के कटोरा में दाना और पानी रख मानवता का धर्म निभा रहे हैं। साथ ही ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। युवा अजय राय का कहना है कि बेजुबान पशु- पक्षियों के प्यास को बुझाने के लिए सभी को अपने- अपने स्तर से पहल करने की जरूरत है , इनके बिना हमारे जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। पशु- पक्षी प्रकृति के श्रृंगार होते हैं इन्हें बचाना बहुत जरूरी है। अजय के इस पहल को लेकर लोग उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here