‌‌‌ भाजपा उम्मीदवार को मिला पार्टी का सिंबल, 10 को होगा नामांकन

0
636

-बैठक बुला पार्टी ने पंचायतों प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
बक्सर खबर। भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को पार्टी का सिंबल एलाट कर दिया गया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव व स्वयं के हस्ताक्षर से जारी अधिकृत पत्र प्रदान किया। तिवारी को उन्होंने मिठाई खिला सफलता की शुभकामनाएं दी। तिवारी ने बक्सर खबर के हुई बातचीत में बताया कि 10 मई को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसकी कागजी कार्रवाई वे पूरी कर रहे हैं। आज की तिथि में दोपहर के वक्त चरित्रवन के बागीचा उत्सव लान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें वे शामिल हुए।

बैठक बतौर मुख्य अतिथि केदार प्रसाद गुप्ता पंचायती राज मंत्री, संतोष सिंह श्रम नियोजन मंत्री बिहार एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह भी शामिल हुए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं संतोष सिंह मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन बक्सर के भविष्य के साथ साथ राष्ट्र के विकास एवं भविष्य के लिए किया गया है। मैं यहां ना कोई उद्बोधन करने आया हूं और ना ही कोई सम्बोधन करने वाला हुं बल्कि सिर्फ और सिर्फ ऐ बताने आया हूं कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विषय में भारतीय जनता पार्टी क्या सोचती है।

-बागीचा उत्सव लॉन में आयोजित पंचायत सम्मेलन में शामिल लोग

सभी अतिथियों ने एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विजयी बना कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया गया। मिथिलेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बस इतना कहूंगा “समस्या आपकी और समाधान हमारा”, इस बात की गारंटी है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन सम्मेलन में मुख्य रूप से परमानंद यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला परिषद बक्सर, प्रियंका पाठक प्रमुख सिमरी प्रखंड, मुन्ना सिंह प्रमुख केसठ, मुन्ना चौबे अध्यक्ष मुखिया संघ बक्सर, संतोष मिश्रा अध्यक्ष सरपंच संघ बक्सर, भरत भूषण सिंह अध्यक्ष पैक्स संघ बक्सर, अभय सिंह पूर्व प्रमुख नुआंव तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here