स्वच्छता में लापरवाही, महिलाओं के लिए घातक

0
207

-उड़ान दीदी फाउंडेशन ने मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता से कराया अवगत
बक्सर खबर। 28 मई 2024 को विश्व में 10वां अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वैसी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। जो मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में नहीं जानती। शहर के पीपी रोड में चलने वाले उड़ान दीदी फाउंडेशन द्वारा रविवार को इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कर रह रही श्रीमति प्रीति वर्मा ने उन महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। जो सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई हैं।

मासिक धर्म से जुड़ी सभी भ्रांतियों और शंकाओं को दूर करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी उनके साथ साझा की। साथ ही कार्यक्रम में शामिल 40 महिलाओं को सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण भी किया। मीडिया से बात करते हुए, प्रीति वर्मा ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान एक महिला या लड़की इन दिनों सिर्फ सैनिटरी पैड का उपयोग करके और स्वच्छता बनाए रखकर कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकती है। हमारे समाज में अभी भी मासिक धर्म के बारे में बहुत सी पुरानी रस्में और मिथक हैं। जो वैज्ञानिक रूप से सत्य नहीं हैं। इस वजह से महिलाओं को कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here