प्रतियोगिता में श्वेता, अनुष्का व सौम्या ने मारी बाजी

0
424

-घर बैठे युवतियों ने लिया आनलॉइन प्रतियोगिता में हिस्सा
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमराव इकाई के द्वारा लाकडाउन के दौरान स्किल एबीवीपी ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। डुमरांव इकाई द्वारा कौशल विकास के लिए एक पहल थी। 2020 की पहली मेहंदी प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान श्वेता वर्मा, द्वितीय स्थान अनुष्का कुमारी, तृतीय स्थान सौम्या मिश्रा को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने किया। वंदना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को इस लॉक डाउन जैसे हालात को देखते हुए ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। उनके अनुसार प्रतियोगिता का मूल्य उद्देश्य यही है कि वर्तमान स्थिति में घर पर बैठकर अपनी प्रतिभा को एक अलग पहचान दें और साथ ही घर पर रहे सुरक्षित रहें। विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन ई- सर्टिफिकेट भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here