‌‌‌ दुकानदारों के लिए इस दुर्गा पूजा खुल रही है दुकान

0
1889

-शहर का पहला होलसेल माल अब बक्सर के नया बाजार में
बक्सर खबर। त्योहार के मौके पर अक्सर दुकानदार ग्राहकों के लिए ऑफर प्रस्तुत करते हैं। लेकिन, इस दुर्गा पूजा शहर के दुकानदारों के लिए ही एक मॉल ने ऑफर लांच कर दिया है। जिसका नाम है श्री लक्ष्मी नारायण टेक्सटाइल मॉल। जो शहर के नया बाजार में खुल रहा है। 17 अक्टूबर को इसका विधिवत शुभारंभ हो रहा है। तीन मंजिल वाले मॉल की विशेषता यह है कि यहां हर तरह का परिधान मिलेगा। चाहे बच्चे के लिए कपड़े लेने हों या बड़ों के लिए। महिला की साड़ी, दुल्हन के लिए लहंगा या फिर युवतियों के लिए सुट। हर तरह के परिधान से पूर्ण इस माल के प्रोपराइटर हैं समाजसेवी व सूरत में साड़ी मिल चलाने वाले युवा समाजसेवी मिथिलेश पाठक।

जब उनसे इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को इसका शुभारंभ हो रहा है। यह मॉल व्यवसायियों के लिए है। बक्सर पूरे शाहाबाद में कपड़े के कारोबार के लिए जाना जाता है। पड़ोस के बलिया और गाजीपुर के लोग भी यहां व्यापार के लिए आते हैं। हमारे यहां सिर्फ व्यवसायी ही कारोबार करेंगे। यहां रिटेल की व्यवस्था नहीं है। कल तक जो कपड़ा कारोबारी, सूरत, दिल्ली या कोलकाता जाते थे। उन्हें बक्सर में ही वह सामान मिल सकेगा। वैसे कारोबारी जो होलसेल का धंधा करते हैं। उनके लिए भी हमारे पास बेहतरीन स्कीम है साथ ही उनके स्टोर तक सामान की आपूर्ति की कराई जाएगी। कुल मिलाकर अब आपको सुरत की दर पर साड़ी बक्सर में व्यवसायियों को मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here