‌‌सावधान : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

1
3134

-पूरे शहर में चलेगा अभियान, बनाए गए हैं अलग-अलग सेक्टर
बक्सर खबर। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ हो गया है। आज शनिवार को पुराना अस्पताल से इसका श्रीगणेश हुआ। जो पीपी रोड के छोर तक आया। यह जानकारी सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने दी। उनके अनुसार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगातार चलेगा। इसके लिए शहर को दर्जनभर सेक्टर में विभक्त किया गया है। पूछने पर उन्होंने कहा इसकी तिथि नहीं बताई जाएगी। लेकिन, ऐहतियातन चेतावनी जारी की जा चुकी है। लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा, प्रशासन के अभियान में उनके विरद्ध जुर्माना भी हो सकता है।

कहां से कहां तक बने हैं सेक्टर
बक्सर खबर। एसडीओ के अनुसार आज पुराना-अस्पताल से पीपी रोड तक अतिक्रमण हटा है। आगे जहां हटेगा, उनके नाम इस प्रकार हैं। पीपी रोड कचहरी से रामरेखा घाट तक, रामरेखा घाट से टाउन थाना तक, टाउन थाना से अंबेडकर चौक, अंबेडकर चौक से स्टेशन, अंबेडकर चौक से समाहरणालय होते इटाढ़ी रेलवे गुमटी, ज्योति चौक से सिंडिकेट नहर, सिंडिकेट से गोलंबर, जमुना चौक से सिंडिकेट, टाउन थाना से शमशान घाट, शमशान मोड से सदर अस्पताल तक, नया बाजार मठिया मोड से अंबेडकर चौक तक।

मकरसंक्रांति के लिए सजी चूड़ा लाइ की दुकान

अतिक्रमण हटा पर कुछ देर बाद दिखा यथावत
बक्सर खबर। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले सबसे ज्यादा दुकानदार हैं। चाहे वे स्थायी दुकान चलाने वाले हों। या ठेला-खोमचा लगाने वाले लोग। जो अपनी एक स्थायी जगह बना लेते हैं। वह भी सड़क से सट कर। बहरहाल आज प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार पुराना अस्पताल से पीपी रोड तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है। लेकिन, वास्तविकता यह है कि मुनीम चौक से पुरानी कचहरी तक अतिक्रमण यथावत दिख रहा है।

1 COMMENT

  1. kvi nahi hatega sir keo ki police wale pesha lete ha shavi se .pahle to thana ke pash hi jaam laga rahta to baki jagh ki baat kya kre hum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here