नावानगर और केसठ में पांचवे चरण का मतदान शांतिपुंर्ण सम्पन्न, महिला वोटरों का प्रतिशत रहा ज्यादा

0
100

-नवानगर में 64 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
-केसठ में 62 फ़ीसदी दर्ज की गई मतदान

बक्सर खबर। पांचवें चरण के तहत जिले के नवानगर और केसठ प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस दौरान सभी नवानगर के 226 और केसठ के 46 मतदान केंद्रों पर लोगो ने वोट डाले। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लिहाजा कहीं से भी किसी प्रकार की विशेष गड़बड़ी की सूचना नहीं आई। मतदान का कार्य सुबह 7:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया था। बूथों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देखी गई।

मतदान के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया। जिसके कारण भारी संख्या में महिला और पुरुष मतदाताओ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज नावानगर प्रखंड में 63.97% मतदान हुआ। जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 60.65% एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 67.29% हुआ। केसठ प्रखंड में 62.36%मतदान हुआ। जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 60.47 एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 64.25% हुआ। महिलाओं ने मतदान की प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।

ममतदान के दौरान दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम-

बकसर खबर। जिले के नवानगर और केसठ प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गौरतलब है कि भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। मतदान प्रारंभ होने से कुछ दिनों पहले से ही प्रशासन के द्वारा लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गई थी।

साथ ही साथ फ्लैग मार्च और पुलिसिया गतिविधि को बढ़ाते हुए ऐसे लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही थी। जिन लोगों से मतदान में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका थी। वैसे चिन्हित लोगो को मतदान के दिन सुबह से लेकर मतदान की समाप्ति तक थाने मे बैठाया गया।पुलिस के अधिकारी लगातार इलाकों में गश्त करते रहे। किसी तरह की गड़बड़ी पैदा ना हो इसको लेकर मुस्तैद दिखे। प्रशासन के मुस्तैदी और चौकसी का आलम यह रहा कि नवानगर और केसठ प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया।

मतदान के दौरान डीएम एसपी खुद करते रहे मोनिटरिंग-

बूथ का जायजा लेते डीएम  व एसपी

बक्सर खबर। नवानगर और केसठ प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान जिले के डीएम अमन व पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहर थे। इस दौरान डीएमऔर पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक डीएम और एसपी नवानगर एवं केसठ प्रखंड के अंतर्गत सिकरौल बाजार, बेलहरी, रूप सागर , गिरिधर बराव, बिना एवं कतिकनार पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी फीडबैक प्राप्त किया।

मतदान के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों में भी दिखा खास उत्साह-

बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर ले जाता बेटा

बक्सर खबर। नवानगर और केसठ प्रखंड में हुए मतदान के दौरान महिलाओं और पुरुषों के अलावा बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। यही कारण है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार के अधिकार को समझते हुए केवल महिला और पुरुष वोटर ही मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे बल्कि दोनों वर्गों के बुजुर्ग मतदाताओं में भी इस लोकतंत्र के पर्व को लेकर खासा उत्साह को देखने को मिला। कुछ बुजुर्ग महिला मतदाता अपने नाती के साथ तो कुछ अपने बेटे के गोद में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

पोते के साथ वोट देकर लौटती बुजुर्ग महिला

इन अलग अलग तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि लोकतंत्र के सबसे खूबसूरत इस पर्व में हिस्सा लेने को लेकर इस उम्र की दहलीज पर इतना उत्साह किसी प्रेरणा के स्रोत से कम नहीं है। ऐसे में इनसे प्रेरणा लेते हुए हर आदमी को अपने मताधिकार का महत्व समझना चाहिए और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here