पैक्स चुनाव : राजपुर में 36674 मतदाता

0
482

– 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा नामांकन
बक्सर खबर। प्राथमिक कृषि साख समितियों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं इसकी सरगर्मी प्रखंड स्तर पर देखी जा रही है। विभागीय लोग भी तैयारियों में जुट गए हैं। 11 नवंबर को ही पैक्स मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया इस चुनाव को लेकर के हमारे तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिसकी सांकेतिक सूची जिला कार्यालय को सौंप दी गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी सूचना के अनुसार राजपुर प्रखंड के कुल 19 प्राथमिक कृषि साख समितियों का चुनाव 13 दिसंबर को तीसरे चरण में होगा।

इस बार राजपुर प्रखंड के कुल 36674 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसकी अधिसूचना प्रखण्ड निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 15 नवम्बर को ही जारी कर दिया गया था। प्रखंड कार्यालय में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक नामांक होगा। 3 व 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 दिसंबर को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जाएगा। इस चुनाव को लेकर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए कुल 61 बूथ बनाए गए हैं। साथ ही महिला और वृद्धजनों के लिए अलग से पंक्ति रहेगी ताकि किसी तरह की कोई परेशानी उन्हें ना हो।

पैक्सवार मतदाताओं की संख्या-
अकबरपुर -1497
कैथहर कलां- 2199
खरहना-2699
खिरी-1768
तियरा-865
दुल्फा-2209
मटकीपुर-1734
रसेन कलां-1286
हरपुर-1876
सिकठी-1956
नागपुर -1865
धनसोई-1971
बारूपुर-1400
हेठुआं-1667
राजपुर-2007
देवढ़ीयां-2311
बन्नी-1710
मगरांव-2668
समहुता-2986
सबसे ज्यादा 2986 मतदाता समहुता पैक्स में और सबसे कम तियारा पैक्स में सिर्फ 865 मतदाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here