36 घंटे बाद अप लाइन पर परिचालन शुरु, पहली गाड़ी पटना बक्सर मेमो पैसेंजर रघुनाथपुर से गुजरी

0
1886

-शाम तक डाउन लाइन पर भी शुरू हो जाएगा आवागमन 
बक्सर खबर। हादसे के 36 घंटे बाद अप लाइन पर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को एक कर दिया गया है और पहली गाड़ी के रूप में पटना बक्सर मेमो पैसेंजर चली जो रघुनाथपुर स्टेशन के हादसा वाली जगह को कुछ देर पहले यानी 11:00 बजे के करीब सुरक्षित पार कराई गई है। साथ ही रेल अधिकारियों के मुताबिक आज शाम तक डाउन लाइन पर भी रेल परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालाकि हाजीपुर जोन के अनुसार 3:00 बजे तक ही परिचालन शुरू कर देने की बात कही गई है।

हादसे के बाद से ही पूर्व मध्य रेलवे के सैकड़ो आला अधिकारी के साथ एक हजार से उपर कर्मी यातायात को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। दानापुर के डीआरएम स्वयं इसकी देखरेख कर रहे हैं। इस काम में आधा दर्जन से ऊपर पोकलेन एवम् 2 एआरटी मशीन, 1140 टन का क्रेन, दर्जनों ट्रैक्टर व ट्रक लगाए गए हैं। क्रेन और पोकलेन की मदद से क्षतिग्रस्त सभी 23 रेल के डब्बे ट्रैक से हटा दिए गए हैं। सूत्रों की माने तो आज शाम तक डाउन लाइन पर भी परिचालन शुरू होने की संभावना है। चूकी डाउन लाईन ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से अधिक समय लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here