सौ गांवों में न्याय रथ ने चलाया जागरुकता अभियान

0
152

जिला विधिक प्राधिकार 14 नवम्बर तक करेगा जागरुक  
बक्सर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले में न्याय रथ के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर अंजनी कुमार सिंह के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा माह के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक विशेष अभियान चलेगा। न्याय रथ के द्वारा माइक के माध्यम से आमजनों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिले के सभी 11 प्रखंड में से तीन प्रखंड, नावानगर, चक्की, ब्रह्मपुर, के पंचायतों , गाँव, ब्रह्मपुर, भदवर, चक्की, कैथी, गायघाट, हरनाथपुर, योगिया, कांट, पोखराहां, एकरासी, बगेन, बरारी, चंदा, बेलाओं, नावानगर, भदार, बेलहरी, बराओं, आर्थर, परमानपुर, बैना, मणिया, सोनबरसा, करसर, आदि में मोबाईल वैन के द्वारा माइक के माध्यम से आमजनों के बीच विधिक जागरूकता एवम विधिक सहायता का कार्यक्रम पारा विधिक स्वयं सेवक आश नारायण मिश्रा एवं प्रिय रंजन पाण्डे के द्वारा किया गया। लगभग 100 गाँवों में मोबाईल वैन के द्वारा उपस्थित आमजनों को विधिक जानकारी दी गयी। वहीं डोर टू डोर केम्पेन कार्यक्रम के अन्तर्गत डुमराँव, नावानगर, चक्की, ब्रमपुर प्रखंड के लगभग 70 पंचयातों के विभिन्न गाँवों में विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता का कार्यक्रम चार टीमों में प्रतिनियुक्त 08 पैनल अधिवक्ता एवं आठ पारा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को विधिक जानकारी एवं विधिक सहायता प्रदान की गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here