दो सेट में भरा जाएगा नमांकन पत्र, देना होगा संपति का ब्योरा

0
435

जाने क्या लगेंगे कागजात, दिए गए पपत्र के अलावा शपथ पत्र अनिवार्य
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू है। जिले में राजपुर प्रखंड से चुनाव प्रकिया शुरू हो रही है। कहने के लिए यह राज्य का दूसरा चरण हैं। लेकिन, अपने जिले का यह पहला चरण होगा। वहां सात सितम्बर से 13 तक नामांकन होगा। इस प्रखंड में कुल 19 पंचायतें हैं। यहां हम राजपुर के साथ नामांकन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां आपके लिए लेकर आए हैं।

-आठ पन्नों में भरा जाएगा नामांकन पत्र, जमा होगा दो सेट
बक्सर खबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के अभ्यार्थियों के लिए इस बार 8 पन्नों का नाम निर्देशन पत्र तैयार किया है । चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए पदवार नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के जिला परिषद उम्मीदवार के लिए 2000 आरक्षित वर्ग के लिए 1000, मुखिया, बीडीसी, सरपंच के लिए नामनिर्देशन शुल्क 1000 एवं आरक्षित वर्ग के लिए 500 देय होगा। वार्ड सदस्य और पंच के लिए सामान्य वर्ग 250 तो आरक्षित वर्ग 125 रूपए जमा करने होंगे।

आवेदन के साथ कौन-कौन से लगेंगे कागजात
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव में नाम निर्देशन के समय लगने वाले कागजात मुख्य रूप से (1) नामनिर्देशन पत्र प्रपत्र-6, (2) अनुसूची -I- बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 136 के प्रावधानों का ज्ञान होने संबंधी शपथ पत्र अभ्यर्थी द्वारा दिया जाना है।(3) मतदाता सूची में नाम अंकित होने संबंधी शपथ पत्र अभ्यार्थी व प्रस्तावक दोनों का दिया जाएगा
(4) अनुसूची -II शपथ
(5)अनुसूची- III (क) अपराधिक पूर्ववृत्त संपत्ति का ब्यौरा एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी शपथ पत्र(ख) उम्मीदवार का बायोडाटा( इन सबका उल्लेख नामांकन फार्म के साथ मिले पपत्र में है)
(6) नाजीर रसीद की मूल प्रति पहले सेट के साथ एवं उसकी छाया प्रति दूसरे सेट के साथ जमा होगी।
(7) आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अपना जाति प्रमाण पत्र मूल में संलग्न करेंगे (8) इसके अलावा अभ्यार्थी के दो पासपोर्ट साइज अद्यतन फोटो
यही 8 मुख्य कागजात नॉमिनेशन के वक्त निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अभ्यार्थी स्वयं उपस्थित होकर जमा करेंगे । साथ ही जानकारी देते हुए राजपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी इंदु बाला सिंह ने बताया कि कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखना है। नामांकन के वक्त प्रखंड परिसर में भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उम्मीदवार और प्रस्तावक ही वहां जाएंगे।

11 से 4 बजे तक होगा नामांकन, सबके लिए दस व वार्ड छह स्पेशल काउंटर
बक्सर खबर। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार 10 काउंअर बनाए गए है। जिससे लोगों को परेशानी न हो। बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि मुखिया, बीडीसी ,सरपंच और पंच पद के उम्मीदवार लिए एक एक काउंटर बनाए गए हैं । वही इस बार वार्ड सदस्य में अधिक उम्मीदवारी होने की संभावना को देखते हुए वार्ड सदस्य पद के लिए अलग से छह काउंटर बनाए गये है। जानकारी देते हुए श्रीमती सिंह ने बताया कि इन सभी खिड़कियों पर विभिन्न पदों के अभ्यार्थी पूर्वाहन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर अपना नाम निर्देशन कर सकते हैं। समयावधि के उपरांत नामांकन फॉर्म नहीं लिया जाएगा। लेकिन, लोगों के अनुसार प्रशासन को मुखिया और सरपंच के लिए भी दो अतिरिक्त काउंटर बनाने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here