‌‌‌ निराला ने बढ़ाया कुश्ती में पहलवानों का जोश

0
552

-ग्रामीणों के आयोजन को उन्होंने खुब सराहा
बक्सर खबर। कुछ पारंपरिक खेल ऐसे हैं। जिन्हें देखने भर से जोश उमड़ने लगता है। कुश्ती उनमें सबसे उम्दा खेल है। इसका आयोजन करने वालों को मेरा दिल से धन्यवाद। यह बातें संतोष निराला ने मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा। राजपुर विधानसभा के चपटही गांव में रामचंद्र पहलवान अखाड़ा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें यूपी के वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़ तथा बिहार के कई इलाके के जाने-माने पहलवानों ने हिस्सा लिया।

ग्रामीणों ने बताया रमेश पहलवान, जगदीश पहलवान, गुड्डू पहलवान सहित अनेक लोग आए थे। पूर्व मंत्री सह महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष निराला मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। उन्होंने उद्घाटन के उपरांत कहा कि यह अच्छा प्रयास है। इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाएं और जमकर एक दूसरे को पटखनी दी। इस प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। हारने वालों को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। दंगल देखने के लिए कई गांवों के लोग पहुंचे थे।

बीडीसी प्रतिनिधि बलिराम सिंह द्वारा सभी आगत अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। रेफरी मिट्ठू पहलवान ने तथा एनाउंसर के रुप रमेश पहलवान ने अपनी भूमिका निभाई। मौके पर जगदीश पहलवान, पूर्व मुखिया दीपनारायण साह, बीरेंद्र यादव, अमला यादव, श्यामसुंदर राम, सुमेर सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुगंध राम, सियाराम जी, बुटाई जी, टुन्ना राम, प्रखंड प्रमुख सुनील प्रसाद, शिवजी, रौशन कुमार, हैदर अली, राजू पासवान, विनोद राम, भरत राम, बिहारी रजक, रामाशीष शाह, राजनारायण सिंह, केदार सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, धर्मेंद्र ठाकुर, अखिलेश राम, श्रीनिवास सिंह, दीपक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here