पुल टूटने के कारण एन एच का परिचालन ठप

0
3081

बक्सर खबर। एन एच टू अर्थात बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हाइवे बंद हो गया हैं। अचानक आई इस विकट स्थिति का कारण दुर्गावती के पास पुल का टूट जाना है। जानकारों का कहना है। इसकी वजह बालू लदे ट्रक हैं। जो सौ टन का वजन लेकर चल रहे हैं। इन ट्रकों की लगातार आवाजाही के कारण यह पुल शनिवार को अचानक झतिग्रस्त हो गया। इस वजह से एनएच का परिचालन ही थम गया है।

सूत्रों के अनुसार दुर्गावती के पास कर्मनाशा नदी पर बना पुल झतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से पूरा परिचलन ठप हो गया है। यात्री वाहन रास्ता बदलकर चल रहे हैं। फिलहाल इस हाइवे पर महाजाम का नजारा है। बक्सर से एन एच 2 के रास्ते वाराणसी अथवा कहीं और जाने वाले लोग इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here