कहने को नेशनल पत्रकार, शराब तस्करी के आरोप में हुआ गिरफ्तार

0
3011

-पुलिस ने जब्त की शराब से भरी स्कॉर्पियो और बुलेट बाइक
बक्सर खबर। कहने को पत्रकार और कारोबार शराब तस्करी का। ऐसे युवक को राजपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात तिलकरा ( त्रिकालपुर) गांव के समीप से गिरफ्तार किया। वे एक स्कॉर्पियो में सवार थे। जिसके अंदर 40 कार्टन शराब रखी गई थी। बुधवार की शाम एसपी को किसी ने इसकी सूचना दी। वहां से राजपुर की टीम को मौके पर भेजा गया। जहां तीन लोग स्कार्पियो से शराब उतराने की तैयारी में थे। लेकिन, पुलिस ने उनमें से दो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भागने में सफल रहा। गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी राजपुर के थानाध्यक्ष राजेश मलाकार ने दी। उन्होंने बताया तिलकरा गांव के शिव मंदिर के पास वाहन खड़ा था। मौके पर सूर्य प्रताप सिंह ग्राम देवढ़ी, सत्य प्रकाश सिंह उर्फ सिंटू सिंह ग्राम बरुइन, दोनों थाना जमानिया, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सत्यप्रकाश स्वयं को राष्ट्रीय न्यूज का पत्रकार भी बता रहा था। उसके पास से पुलिस ने मीडिया लिखा परिचयपत्र व लोगो लगा माइक भी बरामद किया हैं।

पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहन

थानाध्यक्ष ने बताया कि 40 पेटी ब्लू लाइन देसी शराब के अलावा 83300 रुपये, एक स्कार्पियो और एक बुलेट बाइक को जब्त किया गया है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार की दोपहर बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो सत्यप्रकाश के नाम से उत्तर प्रदेश में लाइसेंसी शराब दुकान भी है। वह अपने गांव का खर्चिला युवक है। जिस बरुनी गांव का वह रहने वाला है। उसी गांव में यूपी के माफिया डॉन बृजेश सिंह की ससुराल भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here