मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न, आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता

0
495

– नया भोजपुर के काली मंदिर में भी हुई पुजइया
बक्सर खबर। शुक्रवार को पुराना भोजपुर में मां काली का वार्षिक पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परंपरागत तरीके से हुई इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। अहले सुबह से ही मंदिर को धोकर साफ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो दोपहर तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परंपरागत ढंग से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। सुबह होते ही महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था।

वार्षिक पूजनोत्सव मंदिर के सदस्यों के नेतृत्व में किया गया। पूजा के दौरान भक्तों पर मां काली का साया प्रकट होते ही श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगने शुरू हो गए। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में काली मां का पूजन किया जाता है। इस दौरान मेले के आयोजन के साथ ही दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गाजीपुर, सासाराम, आरा सहित अन्य कई जिलों के धावक पहुंचे थे, जिन्हे जीत के बाद इनाम भी दिया गया। इस दौरान रात तक लगा मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मां के पूजन में समस्त ग्रामवासियों की अथक सहभागिता होती है, जिससे इतने बड़े आयोजन को मूर्त रूप दिया जाता है। वही दूसरी तरफ नया भोजपुर स्थित मां काली मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव भी बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। पूजा को संपन्न कराने में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुमार गुप्ता, टीनू सिंहानिया, शंभा सिंह, शत्रुघ्न्न कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here