हैदराबाद ने दार्जिलिंग को किया 5-2 से पराजित

0
47

बक्सर खबर: राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे शहीद विश्वंभर सिंह मेमोरियल फुटबाल टुनामेंट के तहत रविवार को हैदराबाद व दार्जिलिंग की टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें हैदराबाद की टीम ने एकतरफा अंदाज में दार्जिलिंग को 5-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच शुरू होने के साथ ही हैदराबाद की टीम ने तेज खेेल दिखाया तथा मध्याह्न के पहले ही 4-0 की बढ़त बना मैच को एकतरफा कर दिया था। हालांकि मध्याह्न के बाद दार्जिलिंग की टीम ने भी अंतर कम करने की भरपूर कोशिश की तथा लगातार दो गोल कर मैच में रोमांच ला दिया। लेकिन अगले ही पल हैदराबाद ने एक और गोल कर अंतर को 5-2 कर दिया जो अंत निर्णायक साबित हुआ। इसके पहले डुमरांव राज के युवराज चंद्रविजय सिंह व मुख्य अतिथि मयुर सिंह ने शहीद विश्वंभर के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हैदराबाद के सुजायती को मैन आफ द मैच चुना गया जबकि दार्जिलिंग की तरफ से बेहतर खेल दिखाने वाले योगेन व इस्माइल को भी पुरस्कृत किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका मुंगेर के सतीश कुमार, जमालपुर के प्रवीण शंकर सिंह, बेतिया के दिनेश कुमार गुप्ता व पटना के कैलाश प्रसाद ने निभाई। मौके प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहन मिश्र, डा. रमेश सिंह, कमलेश सिंह, कमलेश प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, प्रदीप शरण, बिनोद राय, राज सिंह, अजित पाल सिंह, ददन सिंह, सुनील चैबे, रिंकू चैबे सहित सैकड़ो दर्शक थे।
आज होगा मुकाबला
शहीद विश्वंभर सिंह मेमोरियल फुटबाल टुनामेंट के तीसरे दिन रेलवे चक्रधरपुर झारखंड व बिहार के शाहाबाद इलेवेन के बीच होगा। इसकी जानकारी समिति के सदस्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here