गुटखा थूकने में गवां बैठा पैर, तंबाकू उन्मूलन दिवस है आज

0
699

बक्सर खबर। डुमरांव
डुमरांव स्टेशन पर बुधवार की रात दर्दनाक घटना हो गई। डालन लाइन में एक युवक ट्रेन से गिर पड़ा। चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसका एक पैर बुरी तरह कट गया। यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह व आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी।

अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक प्रिंस यादव उम्र 18 वर्ष पिता लालबाबू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र के बलरामपुर का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ रघुनाथपुर स्टेशन के बगल में स्थित कैथी गांव में भोजपुरी स्टार खेसारी यादव का प्रोगाम देखने के लिए जा रहा था।

add

बक्सर से विभूति एक्सपे्रस से व रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन डुमरांव पहुंची तो उसकी गति कम हुई। वह गुटखा थूकने के लिए नीचे झुका। अचानक गिर पड़ा। वह तो संयोग था जो वह ट्रेन के नीचे नहीं आया। मौके पर मौजूद यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव ने तक्काल आरपीएफ के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहा परिजनों के पहुंचने के साथ ही उसे रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में उसका एक पैर घुटने से नीचे तक कट गया है। लोगों ने यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष की तत्परता की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here