‌‌‌ खुशखबरी : मुख्यमंत्री करेंगे बक्सर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

0
1219

-515 करोड़ की लागत से बनेगा डुमरांव में कॉलेज सह अस्पताल
बक्सर खबर। बक्सर के डुमरांव में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही केन्द्र द्वारा यह योजना स्वीकृत की गई थी। अब इसकी शुरुआत होने जा रही है। इस पर कुल 515 करोड़ खर्च होंगे। इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार ने जारी की है। पटना के बापू सभागार से मुख्यमंत्री ऑनलाइन इसकी आधारशिला रखेंगे।

जिले में इसका मुख्य समारोह समाहरणालय के सभागार में किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के लिए पहले ही भूमि पूजन का कार्य हुआ था। इसकी भूमि हरियाणा फार्म डुमरांव में चिन्हित की गई है। हालांकि इस कॉलेज को बनने में लंबा समय लगेगा। लेकिन, इसके बन जाने से बक्सर ही नहीं शाहाबाद के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पड़ोसी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here