‌‌‌तेजी से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, पहुंचा 56 मीटर के पार

0
556

-पिछले सप्ताह से भी ज्यादा बढ़ गया है इस बार पानी
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सूचना के अनुसार अपने जिले में रविवार की सुबह आठ बजे पानी का उच्चतम स्तर 56.61 मीटर पहुंच गया है।  26 जुलाई को पानी 56.46 तक पहुंच था। लेकिन, उस तिथि के बाद पानी घटने लगा था। लेकिन पांच दिन पहले अर्थात मंगलवार को यह थम गया। उसके अगले दिन रिपोर्ट आई कि अब पानी बढ़ने लगा है। लेकिन, उसकी रफ्तार धीमी थी। शनिवार की रात इसमें ज्यादा इजाफा हो गया।

केन्द्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता प्रशांत चौरसिया ने बताया कि पानी प्रति घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रहा है। आज रविवार का आलम यह है कि यह पिछले माह की उच्चतम सीमा को भी वह पार कर गया है। और रफ्तार बता रही है इसमें इजाफा जारी रहेगा। क्योंकि वाराणसी और गाजीपुर में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। अपने जिले में चेतावनी बिंदु 59.32 है। फिलहाल पानी उससे लगभग तीन मीटर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here