न्यायाधीशों ने कहा बक्सर और यहां के लोग हैं बहुत अच्छे

0
647

-जिला अधिवक्ता संघ ने चार न्यायाधीशों को किया विदा
बक्सर खबर। जिले के चार न्यायाधीश को सरकार ने पदोन्नति देकर गैर जिलों में भेज दिया है। उन सभी का जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को अभिनंदन किया और विदाई दी। अधिवक्ता संघ के आग्रह न्यायाधीश उनके मध्य आए और उनका अभिनंदन स्वीकार किया। साथ ही यह भी कहा कि बक्सर का कोई जवाब नहीं। यह एक ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक नगरी होने के साथ-साथ स्नेह की धरती है।

आप सभी को स्नेह और सहयोग जिस तरह मिला। वह बताता है, यहां संस्कार भरा पड़ा है। इस मौके पर मौजूद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा व महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने कहा कि बार और बेंच एक गाड़ी के दो पहिए हैं। जिनके आधार पर न्यायपालिका कार्य करती है तथा दोनों के बीच सामंजस्य का होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब अच्छे लोग बिछड़ते हैं तो बहुत तकलीफ होती है। सबने एक दूसरे की प्रशंसा की।

न्यायीक अधिकारियों को विदाई देते कार्यालय कर्मी

कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता झब्बू ने बताया कि यहां से पदोन्नति के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संदीप सिंह का स्थानांतरण मोतिहारी में प्रधान न्यायाधीश, संतोष कुमार एसीजेएम प्रथम का स्थानांतरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सासाराम, क्षीप्रचला अंजलि का स्थानांतरण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भभुआ एवं सीमा कुमारी का स्थानांतरण मोतिहारी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में किया गया है। उन्हीं के सम्मान में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान श्याम नारायण चौबे, रविंद्र प्रधान, अजय राय, जितेंद्र कश्यप, सुजीत सिंह आदि कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here