आद्रा नक्षत्र 22 से, अच्छी बारिश के संकेत

0
745

-देश पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप व तूफान के भी संकेत
बक्सर खबर। आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी उपरान्त पञ्चमी तिथि गुरुवार दिनांक-22/23 जून को रात्रि 01:27बजे मेष लग्न में हो रहा है। आर्द्रा नक्षत्र से वर्षा नक्षत्र की शुरुआत होती है इस वर्ष पञ्चमी तिथि गुरुवार होने से एवं आर्द्रा प्रवेश कुंडली के अनुसार मेष लग्न में गुरु ,राहु की युति,तथा चतुर्थ भाव में मंगल, शुक्र, चन्द्रमा की युति वर्षाकालीन समय में अच्छी वर्षा होने के संकेत दे रहे है। वर्षा आढ़क प्रमाण के अनुसार इस संवत्सर में काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। 15 से 20 जून के मध्य देश के कई हिस्सो में वर्षा होगी।

26 जून के आस पास भी मानसूनी वर्षा होने के संकेत मिल रहे है। 4जुलाई को मंगल राशि परिवर्तन कर रहे है। “चलत अंगारको वृष्टि” इस सिद्धांत के अनुसार 4 से 7 जुलाई एवं 10 से 20 जुलाई के बीच मानसूनी वर्षा पूर्णत:सक्रिय हो जायेगी। श्रावण मास दो लग रहा है। श्रावण और भाद्रपद मास में थोड़े-थोड़े अन्तराल पर अच्छी वर्षा होने के संकेत मिल रहे है। लेकिन, आर्द्रा प्रवेश लग्न में गुरु-चांडाल योग बनने से बाढ़, तूफान, भूकम्पादि उपद्रव भी पूर्वोत्तर और पश्चिमी क्षेत्र में होने की संभावना है। 6/7 जुलाई को रात्रि 02:50 बजे से पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश हो जायेगा। (पंडित नरोत्तत द्विवेदी का आलेख)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here