बक्सर के पांच छात्रों ने जीता क्रीड़ा ज्ञान भारती पुरस्कार

0
462

बक्सर खबर। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा सम्मान समारोह, दक्षिण बिहार का आयोजन हर्षोल्लास के माहौल में धूमधाम से सासाराम के उमा ऑडिटोरियम में मनाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर’2019 को ऑनलाइन किया गया था। खेल पर आधारित साठ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब 30 मिनट में देना था। इस समारोह में बिहार के टॉप 30 प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। बक्सर जिले से 5 प्रतिभागियों ने टॉप थर्टी में जगह बनाई थी। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के आदित्य सिन्हा को दूसरा स्थान एवं आकाश कुमार सिंह को 20 वां स्थान प्राप्त हुआ। वही कैंब्रिज स्कूल के लोकेश उपाध्याय, शुभ एवं सुंदरम ओझा को क्रमशः 15 वां 16 वां और 18 वां स्थान प्राप्त हुआ।

क्रीड़ा भारती के दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष राजेश्वर राज की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में बक्सर जिले के क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान क्रीड़ा भारती की योजनाओं एवं उद्येश्यों को समर्पित भाव से साकार करने एवं छात्र- अभिभावक तक इसके लाभ को पहुंचाने के लिए दिया गया। इस सम्मान से बक्सर जिले का गौरव पूरे प्रांत में बढ़ा। इससे बक्सर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। क्रीड़ा भारती, बक्सर के जयप्रकाश यादव, आशुतोष ओझा, संदीप ,दुर्गा प्रसाद वर्मा, डॉ अरविंद सिंह, अरविंद कुमार, मृगेंद्र, तान्या सहित सभी सदस्य एवं कैंब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ मोहन चौबे, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर, मिथिलेश राय, परशुराम राय, रोहतास गोयल, राम वचन राम, ओम प्रकाश वर्मा, डॉ सी एम सिंह, डॉक्टर एस एन दुबे, दीप नारायण सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शुभकामना दी और खुशी का इजहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here