‌‌रोटरी ने आयोजित किया आई कैंप, 59 मरीजों का मु्फ्त ऑपरेशन

0
143

बक्सर खबर। रोटरी क्लब द्वारा आज सोमवार को डुमरांव में आई कैंप का आयोजन किया गया। जहां पहले दिन 59 मरीजों की आंख का सफल ऑपरेशन हुआ। एक दिन पहले शहर के कुशवाहा लॉज में मरीजों की जांच हुई थी। कुल 190 लोग पहुंचे। जिनमें से 80 को ऑपरेशन के लिए जगदीश आंख अस्पताल डुमरांव बुलाया गया था। पहले दिन चिकित्सकों की टीम ने इन लोगों की सफल सर्जरी की।

इस मौके पर एक कार्यक्रम भी डुमरांव में आयोजित हुआ। जिसमें अमेरिका से भारत आए रोटरी के सदस्य जॉन माइल्स व उनकी पत्नी फियोना माइल्स शामिल हुए।  मौके पर विशिष्ठ अतिथि संजय खेमका धनबाद भी उपस्थित रहे। सदस्यों ने बताया रोटरी के पूर्व अध्यक्ष व सहायक गवर्नर दीपक अग्रवाल के पिता स्व गोपी प्रसाद की स्मृति में यह शिविर आयोजित हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी अध्यक्ष रमेश कुमार, अस्पताल के चेरमैन प्रदीप जायसवाल, रमेश सिंह, प्रदीप जायसवाल, शस्त्रुध्न प्रसाद, दीपक अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, सौरव तिवारी, अमरेन्द्र पांडेय, श्रीधर मिश्रा, राहुल व सूरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here